युगऋषि की कार्यप्रणाली से इतिहास पुनः परिभाषित होगा |

नूतन वर्ष की वेला में उल्लास  नया संचारित  होगा,

युगऋषि की कार्यप्रणाली से इतिहास पुनः परिभाषित होगा |


क्लेश और दुःख दैन्य रुदन बीती बातें हो जाएंगे,

तम के संगी साथी भी सब धराशायी हो जायेंगे, 

संकल्पों की शक्ति से प्रतिमान नया स्थापित होगा । 

युगऋषि की कार्यप्रणाली से इतिहास पुनः परिभाषित होगा |


संघशक्ति पर आधारित पुरुषार्थ सफल निश्चित होगा,

संकल्प नये तब उभरेंगे, साहस  उत्साहजनित होगा,

कोरी कल्पना नही होगी, सब तर्क-तथ्य प्रमाणिक होगा,

युगऋषि की कार्यप्रणाली से इतिहास पुनः परिभाषित होगा |

 

अपनी खुशियाँ सब बाँटेंगे, मन में अलगाव नहीं होगा,

जिनके मन हैं श्रद्धापूरित उनमें बिखराव नहीं होगा, 

आत्म कसौटी में कसके, इंसान स्वयं अनुशासित होगा,

युगऋषि की कार्यप्रणाली से इतिहास पुनः परिभाषित होगा |


घर घर गंगा जल पहुंचेगाहर तृषित प्राण हर्षित होगा,

गुरुवर के दिव्य संरक्षण मेंउज्जवल भविष्य निश्चित होगा,

नूतन वर्ष की वेला में उल्लास  नया संचारित  होगा,

युगऋषि की कार्यप्रणाली से इतिहास पुनः परिभाषित होगा |



Comments

Popular posts from this blog

सिंदूर

पाथेय