Posts

Showing posts from October, 2022

एक छोटा दीप

Image
चाँद तो छुप जाएगा ये बादलों में, दीप फिर भी रातभर जलता रहेगा, जुगनुओं के हौसले तो पस्त होंगे, पर अकेला तम से ये लड़ता रहेगा ।  तम अधिकतम  हो तो हो डरता नहीं है, मैं हूँ अकेला सोचकर बुझता नहीं है, यदि स्नेह भीगी वर्तिका का साथ होगा यह टिमटिमाएगा मगर जलता रहेगा ।  अल्प जीवनकाल का यदि सार्थक उपयोग होगा, श्रेय और सम्मान का भी  सुखद संयोग होगा, रोशनी का जब कभी इतिहास लिखा जाएगा, तब प्रथम पृष्ठों में यह स्थान निश्चित पायेगा ।                            - सुधीर भारद्वाज